Maharashtra History Sheeter Arrested: महाराष्ट्र में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 10 लाख रुपए के नशीले पदार्थ, दो देशी हथियार बरामद

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नाला सोपारा में 34 वर्षीय एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास के 10 लाख रुपए का एमडी (मिथाइल एनेडिऑक्सी मेथामेफ्टामाइन) नशीला पदार्थ और दो देशी हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits File)

Maharashtra Arrest: पालघर,  महाराष्ट्र में पालघर जिले के नाला सोपारा में 34 वर्षीय एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास के 10 लाख रुपए का एमडी (मिथाइल एनेडिऑक्सी मेथामेफ्टामाइन) नशीला पदार्थ और दो देशी हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई- द्वितीय (वसई) के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने फरवरी 2021 में उन लोगों की हत्या करने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, जिन्होंने उस पर गोली चलाई थी.

अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज राणावरे ने कहा, ‘‘11 दिसंबर को रात में गश्त के दौरान एक पुलिस दल को नाला सोपारा में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में घूमता मिला. पुलिस को आता देखकर उस व्यक्ति ने भागना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने उसके पास से 10 लाख रुपए मूल्य की 100 ग्राम एमडी बरामद की. उन्होंने उसके पास से रिवॉल्वर समेत 71,000 रुपए के दो देशी हथियार भी बरामद किए.’’ उसके खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ कानून और हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: UP: गाजियाबाद में रुपये को लेकर किराएदार की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े किए

राणावरे ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी, 2021 को जब वह नाला सोपारा के मोरेगांव में एक बार में बैठा था, तब लोगों के एक समूह ने उस पर बहुत पास से तीन गोलियां चलाई थीं.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी इस हमले में बच गया था, लेकिन उसके सिर और हाथों पर गंभीर चोट आई थीं. अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने यह भी बताया कि उसने इस हमले का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदे थे.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में आठ मामले पहले से दर्ज हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\