जरुरी जानकारी | हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ने कामकाज शुरू किया

नयी दिल्ली, छह जुलाई हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज (एचपीएक्स) ने केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को कामकाज शुरू कर दिया।

बीएसई, पीटीसी इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक प्रवर्तित एचपीएक्स तीसरा बिजली बाजार है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और और पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. पहले से काम कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ने बुधवार से कामकाज शुरू कर दिया।’’

एक्सचेंज शुरू में साप्ताहिक समेत विभिन्न अवधि (टर्म अहेड मार्केट) के लिये बिजली कारोबार, ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ और नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों में कारोबार करेगा। यह धीरे-धीरे अपने कारोबार का दायरा बढ़ाएगा और बिजली बाजार के विभिन्न खंडों में सौदों की सुविधा देगा।’’

एचपीएक्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अखिलेश अवस्थी ने कहा, “... एचपीएक्स एक सहज मंच होगा। इसे उसी तकनीक पर बनाया गया है, जो बीएसई (पूर्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को दुनिया का सबसे तेज शेयर बाजार बनाती है।’’

एचपीएक्स मांग और आपूर्ति के बीच खाई पाटने और बेहतर लागत पर कारोबार की सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)