देश की खबरें | हिमंत थिम्पू पहुंचे, भूटान के प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शर्मा हिमालयी राष्ट्र भूटान की चार दिवसीय यात्रा पर थिम्पू पहुंचे।
गुवाहाटी, 16 दिसंबर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शर्मा हिमालयी राष्ट्र भूटान की चार दिवसीय यात्रा पर थिम्पू पहुंचे।
असम के मुख्यमंत्री शर्मा अपनी पत्नी रिनिकी भुइयां शर्मा के साथ भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के निमंत्रण पर भूटान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए थिम्पू गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘भूटान के माननीय प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कुछ समय पहले थिम्पू में डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।"
पोस्ट में कहा गया है कि कलाकारों के एक समूह ने शर्मा का स्वागत करने के लिए बिहू प्रदर्शन किया, जिसके बाद पारंपरिक भूटानी नृत्य की एक सुंदर प्रस्तुति दी गई।
शर्मा ने भूटान की अपनी यात्रा की गर्मजोशी भरी शुरुआत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि यह यात्रा भूटान और असम राज्य के महान लोगों के बीच स्थायी मित्रता को मजबूत करेगी। थिम्पू में असम की संस्कृति के दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति से रिनिकी और मैं पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की सीमाओं से परे हमारी महान संस्कृति को देखने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलती।’’
इससे पहले दिन में, भूटान के विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री डी एन डुंग्येल और कैबिनेट सचिव केसांग डेकी ने पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शर्मा के नेतृत्व वाले असमिया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
सीएमओ ने कहा, "पारंपरिक भूटानी आतिथ्य के एक सुंदर संकेत के तहत, दो स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री शर्मा का अनूठा स्वागत किया।’’
शर्मा ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान भूटान के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं।
इस बीच, भूटान की शाही सरकार के विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि शर्मा इस यात्रा के दौरान भूटान नरेश और रानी जेटसन पेमा वांगचुक से भी मिलेंगे। उसने कहा कि शर्मा ने इसके साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
इसमें कहा गया है, ‘‘यह यात्रा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह असम के मुख्यमंत्री की भूटान की पहली यात्रा है। भूटान और असम के बीच दोस्ती और पड़ोसी संबंधों का एक गर्मजोशी भरा, ऐतिहासिक बंधन है। यह यात्रा इन संबंधों को और मजबूत करेगी, जिससे भूटान और भारत के असम राज्य के बीच संबंध और भी घनिष्ठ होंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)