जरुरी जानकारी | हिमाचल प्रदेश का पहला हरित हाइड्रोजन परिवहन स्टेशन चंबा में बनेगा: मुख्यमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य का पहला हरित हाइड्रोजन-आधारित परिवहन स्टेशन चंबा में बनेगा।
शिमला, पांच अगस्त हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य का पहला हरित हाइड्रोजन-आधारित परिवहन स्टेशन चंबा में बनेगा।
बयान के मुताबिक, चंबा में बनने वाले इस हरित हाइड्रोजन परिवहन स्टेशन की लागत करीब 14 करोड़ रुपये होगी।
मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चंबा हिमाचल प्रदेश का पहला जिला बनने जा रहा है, जहां इस तरह की परियोजना स्थापित की जाएगी, जो हरित हाइड्रोजन पहल की शुरुआत होगी।’’
बयान के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी अगस्त 2025 तक करेगी।
सुक्खू ने 120.44 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। हरित हाइड्रोजन परिवहन स्टेशन उन परियोजनाओं में से एक है।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह की ऑनलाइन अध्यक्षता भी की। उन्होंने कहा कि वह खराब मौसम के कारण मिंजर मेले के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)