देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश : बारिश और भूस्खलन की वजह से 42 सड़कें यातायात के लिए बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी है और इसकी वजह से 42 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शिमला, नौ जुलाई हिमाचल प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी है और इसकी वजह से 42 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि शिमला में 18, मंडी में 17, कांगड़ा में तीन, किन्नौर और कुल्लू जिले में एक-एक सड़क यातायात के लिए बंद हैं।
केंद्र के मुताबिक 121 ट्रांसफॉर्मर से होनी वाली बिजली आपूर्ति और 48 जलापूर्ति योजना भी बाधित हुई है।
प्रदेश के नादौन में गत 24 घंटे के दौरान 34.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा वांगटू में 32.8 मिमी, अघार में 21.4 मिमी, भोरंज में 16 मिमी, कसौली में 15 मिमी, नाहन में 13 मिमी, कोठी में 12.6 मिमी, जोगिंदरनगर में 10 मिमी, खीरी और भरमौर में आठ-आठ मिमी और शिमला में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शिमला स्थित मौसम केंद्र ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। केंद्र के मुताबिक 15 जुलाई तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम केंद्र ने वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे मकानों और झोपड़ियों को मामूली क्षति, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में जलभराव को लेकर भी चेतावनी दी है।
लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जबकि बिलासपुर में सबसे अधिक 36.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)