जरुरी जानकारी | ई-बाइक के लिए जीरो मोटरसाइकिल्स में छह करोड़ डॉलर का निवेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए अमेरिकी वाहन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स में छह करोड़ डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
नयी दिल्ली, 29 सितंबर दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए अमेरिकी वाहन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स में छह करोड़ डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने कहा कि वह कैलिफोर्निया स्थित अग्रणी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन विनिर्माता के साथ एक सहयोग समझौते को अंतिम रूप दे रही है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने जीरो मोटरसाइकिल्स में छह करोड़ डॉलर तक के निवेश को मंजूरी दी है।
जीरो मोटरसाइकिल्स, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन खंड में अग्रणी वैश्विक कंपनी है। 2021 में इसकी एकीकृत आय 6.07 करोड़ डॉलर रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)