देश की खबरें | दिल्ली में भारी बारिश, यातायात बाधित, कई इलाकों में जलभराव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार दोपहर भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

देश की खबरें | दिल्ली में भारी बारिश, यातायात बाधित, कई इलाकों में जलभराव

नयी दिल्ली, 11 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार दोपहर भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई।

आईएमडी ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जो बेहद खराब मौसम और आवागमन में संभावित व्यवधान के लिए ‘तैयार रहने’ का संकेत देता है।

मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश हुई। आईएमडी ने नवीनतम चेतावनी में शाम में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है।

भारी बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने दिल्लीवासियों के लिए एक परामर्श भी जारी किया है, जिसमें उन्हें घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात बाधित होने की जानकारी दी। यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इन हिस्सों से बचें।’’

बारिश के कारण जलमग्न सड़क की तस्वीर के साथ साझा की गई एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव और छावला स्टैंड के पास तीन क्लस्टर बसों के खराब होने से यातायात बाधित हुआ। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर जलभराव के बारे में सात और पेड़ गिरने के बारे में चार शिकायतें प्राप्त हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Rajasthan School Closures: राजस्थान में 160 सेकेंडरी स्कूल हुए बंद, पिछले 10 दिनों में 400 से ज्यादा स्कूलों पर लगे ताले, जानें इसकी वजह

Saif Ali Khan Case Update: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए कपड़े बदलता तो कभी जूते चुराता दिखा आरोपी

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज 'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

\