देश की खबरें | भाषा से अपराह्न ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाषा की विभिन्न फाइलों से अपराह्न ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
नयी दिल्ली,18 अप्रैल की विभिन्न फाइलों से अपराह्न ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
दि6 वायरस लीड मामले
कोविड-19 : देश में एक दिन में सर्वाधिक 2,61,500 नए मामले, 1,501 संक्रमितों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं।
दि21 वायरस लीड जेईई
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
नयी दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।
दि18 दिल्ली वायरस केजरीवाल
दिल्ली में हर पल बदतर हो रहे हालात, रिक्त आईसीयू बेड की संख्या 100 से भी कम बची : केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में हालात हर पल बदतर हो रहे हैं और यहां पर खाली आईसीयू बेड की संख्या सौ से भी कम बची है।
दि12 राहुल रद्द रैली
कोविड-19: राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां रद्द करने की घोषणा की
नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रविवार को रद्द कर दीं।
प्रादे25 बंगाल चुनाव शाह
पांच चरण के चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा काफी आगे, इससे ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं: शाह
पूर्वास्थली (बंगाल), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में जिन 180 सीटों पर मतदान हुआ है उनमें से 122 से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी।
प्रादे23 मप्र उपचुनाव प्रतिशत
मध्य प्रदेश उपचुनाव: दमोह विधानसभा सीट पर 59.9 प्रतिशत मतदान
दमोह (मप्र), मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ, जो इस सीट पर 2018 में हुए चुनाव से 15 प्रतिशत कम है।
प्रादे28 वायरस मप्र ऑक्सीजन मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का दबाव कम होने से छह मरीजों की मौत
शहडोल (मप्र), शहडोल जिले के एक शासकीय अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव कम हो जाने से कोविड-19 सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई।
वि7 अमेरिका चीन पर्यावरण
अमेरिका, चीन जलवायु संकट पर तत्काल सहयोग के लिए हुए सहमत
सोल (दक्षिण कोरिया), दुनिया के सबसे बड़े कार्बन प्रदूषकों अमेरिका एवं चीन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है।
वि5 अमेरिका एडोब संस्थापक
एडोब के सह-संस्थापक और पीडीएफ के जनक चार्ल्स गेश्की का निधन
लॉस आल्टोस (अमेरिका), 18 अप्रैल (एपी) सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और ‘पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट’ (पीडीएफ) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स ‘चक’ गेश्की का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
खेल4
खेल भारोत्तोलन एशिया भारत
झिली डालाबेहड़ा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
ताशकंद, भारत की झिली डालाबेहड़ा ने रविवार को यहां एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की 45 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला जिसमें सिर्फ दो ही भारोत्तोलकों ने हिस्सा लिया।
खेल1
खेल मुक्केबाजी कप युवा भारत
युवा विश्व मुक्केबाजी : पांच भारतीय क्वार्टरफाइनल में
नयी दिल्ली, भारत के पांच मुक्केबाजों ने पोलैंड के किलसे में चल रही पुरूष और महिला युवा विश्व चैम्पियनशिप में अपने अंतिम-16 मुकाबले आसानी से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
खेल6 खेल फुटबॉल कोपा बार्सिलोना
मेस्सी के दो गोल, बार्सिलोना ने बिलबाओ को 4-0 से हराकर कोपा डेल रे ट्राफी जीती
बार्सिलोना, स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ को 4-0 से हराकर कोपा डेल रे टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया।
अर्थ6 नीति अर्थव्यवस्था
कोविड की दूसरी लहर से अनिश्चितता बढ़ेगी, जरूरत होने पर सरकार कदम उठाएगी : राजीव कुमार
नयी दिल्ली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर के बीच देश को उपभोक्ता और निवेशक धारणा को लेकर ‘अधिक अनिश्चितता’ के लिए तैयार रहना चाहिए। कुमार ने रविवार को कहा कि इस स्थिति से निपटने को सरकार जरूरत होने पर राजकोषीय उपाय करेगी।
अर्थ15 शॉपिंग सेंटर
स्थानीय लॉकडाउन, मॉल बंद होने से कारोबार, रोजगार प्रभावित : एससीएआई
नयी दिल्ली, शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एससीएआई) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने से उद्योगों का कारोबार करीब 50 प्रतिशत गिर गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)