जरुरी जानकारी | एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण बैंकिंग को अलग कार्यक्षेत्र बनाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ग्रामीण बैंकिंग को एक अलग कार्यक्षेत्र बनाया है।
मुंबई, 19 मई निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ग्रामीण बैंकिंग को एक अलग कार्यक्षेत्र बनाया है।
इसके साथ ही बैंक वित्त वर्ष 2022-23 में दूरदराज के क्षेत्रों और अर्द्धशहरी इलाकों में 1,060 शाखाएं खोलेगा।
एक बयान के अनुसार, बैंक ने ग्रामीण बैंकिंग कार्यक्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए अनिल भवनानी को नियुक्त किया है, जो 19 साल से एचडीएफसी बैंक के साथ काम कर रहे हैं।
इससे पहले ग्रामीण बैंकिंग, व्यापक खुदरा शाखा बैंकिंग का ही हिस्सा था।
गौरतलब है कि वाणिज्यिक बैंक इस समय ग्रामीण बैंकिंग व्यवसाय पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और निजी बैंक खासतौर से ऐसा कर रहे हैं।
इस मौके पर भावनानी ने कहा कि यह एक चुनौती और अवसर दोनों है और आने वाले समय में ग्रामीण तथा अर्द्धशहरी क्षेत्रों में अधिक शाखाएं खुलेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)