नयी दिल्ली, पांच अप्रैल कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वह नफरत भरे भाषणों, ‘मॉब लिंचिंग’ और ‘बुलडोजर न्याय’ को सख्ती को रोकेगी तथा अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा देगी।
उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘पार्टी ऐसे अपराधों के अपराधियों एवं उनके प्रायोजकों की पहचान करेगी और उन्हें कानून के अनुसार दंडित करेगी।’’
उसने कहा, ‘‘कांग्रेस मॉब लिंचिंग, फर्जी मुठभेड़ और बुलडोजर न्याय जैसे गैर न्यायिक अवैध कदमों का दृढ़ता से विरोध करती है। कांग्रेस उन्हें तत्काल रोकेगी और अपराधियों को कानून के मुताबिक सजा देगी।’’
कांग्रेस ने वादा किया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कार्यालय को संसद की एक प्रवर समिति की निगरानी में लाएगी।
उसने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह विस्तृत विचार-विमर्श करके एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी करेगी।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY