जरुरी जानकारी | हरियाणा की गुरुग्राम की 'ग्लोबल सिटी परियोजना' में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर नजर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हरियाणा सरकार की गुरुग्राम में करीब 1,080 एकड़ जमीन पर बनने वाली ‘ग्लोबल सिटी परियोजना’ में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर नजर है।
चंडीगढ़, छह अक्टूबर हरियाणा सरकार की गुरुग्राम में करीब 1,080 एकड़ जमीन पर बनने वाली ‘ग्लोबल सिटी परियोजना’ में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर नजर है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा विकसित की जा रही है।
खट्टर ने अपनी हाल की दुबई यात्रा के दौरान भी इस परियोजना के लिए निवेश प्राप्त किया था।
खट्टर ने कहा कि ग्लोबल सिटी एक मिश्रित भूमि उपयोग वाली परियोजना है, जिसे शहरी विकास की अवधारणा को फिर से परिभाषित करने के लिए लगभग 1,080 एकड़ में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में नवंबर अंत तक 250 एकड़ जमीन की नीलामी करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि शेष हिस्से की नीलामी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
खट्टर ने कहा कि अबतक 13 प्रमुख कंपनियों ने इस परियोजना में रुचि दिखाई है।
उन्होंने कहा, ‘यह शहर के भीतर एक शहर होगा। इसमें लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश शामिल होगा। परियोजना के संबंध में चार रोड शो आयोजित किए गए हैं, जिसमें गुरुग्राम में दो और मुंबई तथा दुबई में एक-एक शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजना राज्य में एक लाख युवाओं को कुशल बनाने के बाद विदेश भेजने की है।’’
उन्होंने कहा कि विदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र में लोगों की जरूरत है। हम लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद वहां भेज सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनके बेरोजगार बच्चों को इसमें प्राथमिकता मिलेगी।
हरियाणा में लगातार नई कंपनियां निवेश के लिए जमीन खरीद रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा निवेशकों के लिए निवेश का एक अनुकूल गंतव्य बन गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)