हरियाणा में किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार: कृषि मंत्री जे पी दलाल

भिवानी,19 अप्रैल हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि 20 अप्रैल से जिले की सभी मंडियों व खरीद केन्द्रों पर सरसों और गेहूं की खरीद साथ-साथ की जाएगी। किसान के फसल लेकर मंडी में आने के 24 घंटे के भीतर खरीद कार्य संपन्न हो जाना चाहिये ताकि मंडियों में लंबी लाइनें नहीं लगें।

जयप्रकाश दलाल ने रविवार को यहां लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ सरसों व गेहूं खरीद व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अधिक खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। किसान अपनी फसल सुखा कर लायें। ‘‘सरसों में आठ प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होनी चाहिये। किसान चिंता नहीं करें, सरकार किसानों की उपज का एक एक दाना खरीदेगी।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है और इसका सभी को मिलकर मुकाबला करना है।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फसल खरीद कार्य की नियमित रूप से निगरानी होनी चाहिये। इस दौरान उन्होंने शहर में जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाये जाने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को भोजन जरूर मिलना चाहिये।

कृषि मंत्री ने बैठक के बाद स्थानीय अनाज मंडी का भी दौरा किया। उन्होंने यहां आढ़तियों के साथ बैठक की। आढ़तियों की समस्याएं भी सुनीं। कृषि मंत्री ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि शासन व प्रशासन की तरफ से उनको किसी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने आढ़तियों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मजदूरों की समस्या बनी है, ऐसे में वे किसानों की मदद लें। मंत्री ने आढ़तियों से मंडी में लोगों के बीच दूरी बनाए रखने की अपील की।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)