खेल की खबरें | हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा का मुकाबला टाई, थलाइवाज ने योद्धा को हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मंगलवार को यहां खेला गया प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबला 24-24 से बराबर रहा।

बेंगलुरू, चार जनवरी यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मंगलवार को यहां खेला गया प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबला 24-24 से बराबर रहा।

इस मुकाबले में रेडर पर डिफेंडर का दबदबा देखने को मिला। मुंबई के लिए कप्तान फजेल अत्राचली ने चार अंक जुटाए।

स्टीलर्स की ओर से आलराउंडर रोहित गूलिया ने आठ अंक बनाए।

स्टीलर्स की टीम पहले हाफ में 12-10 से आगे थी लेकिन यू मुंबा की टीम दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही।

मुंबई की टीम ने मुकाबले में आठ मिनट शेष रहते पहला आल आउट हासिल करने तीन अंक की बढ़त बनाई।

अंतिम लम्हों में विकास कंडोला ने अत्राचली को आउट करके स्कोर बराकर किया लेकिन हरियाणा का डिफेंस अभिषेक सिंह को अंतिम वैध रेड करने से नहीं रोक पाया। वह मुंबई के आखिरी खिलाड़ी बचे थे और सुरक्षित रहकर उन्होंने टीम को आलआउट होने से बचा लिया।

दिन के एक अन्य मैच में रेडर मनजीत (सात अंक) और स्थानापन्न खिलाड़ी अजिंक्य पवार (छह अंक) के प्रभावी प्रदर्शन से तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा टीम को 39-33 से शिकस्त दी। थलाइवाज के लिए डिफेंडर सागर ने पांच जबकि सुरजीत सिंह ने तीन अंक जुटाए।

यूपी योद्धा की ओर से सुरेंद्र गिल ने 14 अंक बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\