देश की खबरें | हरियाणा के विधायकों को मिली धमकी, खट्टर ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के कुछ विधायकों को मिली धमकियों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

चंडीगढ़, 13 जुलाई हरियाणा के कुछ विधायकों को मिली धमकियों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

वक्तव्य के मुताबिक खट्टर ने अधिकारियों से कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वक्तव्य के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के एक और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के चार विधायकों को धमकी मिली है। विधायकों को मोबाइल फोन पर धमकी देकर उनसे पैसे मांगे गए हैं।

खट्टर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का कर्तव्य है क्योंकि हरियाणा में गुंडों और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच से अवगत कराया।

बैठक में गृह मंत्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) आलोक मित्तल शामिल थे।

इस बैठक के बाद खट्टर ने ट्वीट कर कहा, "किसी को भी राज्य में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।"

इस बीच, कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर कानून-व्यवस्था की ‘बिगड़ती स्थिति’ पर चिंता जताई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\