देश की खबरें | हरियाणा संविधान की मूल भावना के अनुरूप लोकतांत्रिक सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहा : मुख्यमंत्री सैनी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि राज्य सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी प्रगतिशील सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों के माध्यम से लोकतांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

कुरुक्षेत्र, 26 नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि राज्य सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप अपनी प्रगतिशील सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों के माध्यम से लोकतांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला बीआर आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

देश के संविधान का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. आंबेडकर और अन्य को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का दिन है।

उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में ‘हम लोग’ भारत की सामूहिक आवाज, एकता व अखंडता की प्रतिज्ञा और गणतंत्र में लोगों के विश्वास की अभिव्यक्ति है।

संविधान दिवस के अवसर पर राज्य भर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सोनीपत में ‘ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी’ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि संविधान लोकतांत्रिक आदर्शों और समावेशिता का प्रतीक है तथा देश की विविधता में एकता का प्रमाण है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में संविधान समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के आधार पर अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। संविधान की पवित्रता को बनाए रखना हमारे युवाओं की जिम्मेदारी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\