देश की खबरें | हरियाणा के गृह मंत्री स्नानगृह में फिसले, जांघ की हड्डी टूटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी में स्थित अपने घर के स्नानगृह में मंगलवार को नहाने के दौरान फिसल कर गिर पड़े, जिससे उनके बाएं पैर की जांघ की हड्डी टूट गई।
अंबाला, नौ जून हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी में स्थित अपने घर के स्नानगृह में मंगलवार को नहाने के दौरान फिसल कर गिर पड़े, जिससे उनके बाएं पैर की जांघ की हड्डी टूट गई।
विज के पास ही स्वास्थ्य और शहरी स्थानीय निकाय विभागों का भी जिम्मा है। उन्हें अंबाला छावनी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनका परीक्षण कर रही है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए, 120 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
भाजपा के वरिष्ठ नेता का इलाज करने वाले डॉ प्रभाकर शर्मा ने कहा कि एक्स-रे से पता चला है कि हड्डी को काफी नुकसान पहुंचा है और शायद ऑपरेशन करने की जरूरत पड़े।
उपायुक्त अशोक शर्मा और सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह भी अस्पताल पहुंचे, उस वक्त मंत्री का परीक्षण किया जा रहा था।
यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कहा-मेरी पार्टी ही मेरा परिवार.
इसके बाद, अंबाला छावनी से छह बार के विधायक विज को चंडीगढ़ के पास एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सुबह में उनसे मिलने कुछ लोग आए थे, जिसके बाद विज अपने घर की पहली मंजिल पर बने स्नान गृह में नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े।
विज को एक एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
घटना की खबर मिलने के बाद, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गए।
यह ऐसी दूसरी घटना है। कुछ महीने पहले भी, विज स्नानगृह में नहाने के दौरान फिसल कर गिर पड़े थे और उनके सीने पर मामूली चोट आई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)