देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,397 नए मामले, मृतक संख्या 634 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,397 नए मामले आए तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 634 हो गयी।
चंडीगढ़, 26 अगस्त हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,397 नए मामले आए तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 634 हो गयी।
पिछले 15 दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक 58,005 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद, पानीपत और फतेहाबाद में दो-दो जबकि कुरुक्षेत्र, भिवानी, झज्जर, करनाल और अंबाला में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार पंचकुला (172), हिसार (139), गुरुग्राम (126), फरीदाबाद (111), करनाल (99), पानीपत (92), सोनीपत (91) और कैथल (78) में संक्रमण के नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | कांग्रेस JEE and NEET Exam की परीक्षा कराने को लेकर 28 अगस्त को मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन.
राज्य में वर्तमान में 9,758 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 47,613 लोग ठीक हो चुके हैं ।
राज्य में बुधवार को ठीक होने की दर 82.08 प्रतिशत हो गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)