अंबाला, 21 अगस्त नौकरी चले जाने से अवसाद में घिरी 22 वर्षीय एक युवती ने अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर पंखे से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि युवती दिल्ली में एक कंपनी में काम करती थी और उसे अच्छा वेतन मिलता था।
हालांकि हाल ही में हुई छंटनी में उस नौकरी से निकाल दिया गया था जिसके बाद वह अंबाला स्थित अपने घर आ गई थी।
यह भी पढ़े | Srisailam Plant Fire: तेलंगाना स्थित श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में लगी आग, 6 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
युवती के माता पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को उसके कमरे में बृहस्पतिवार को लटका हुआ पाया।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)