GX Group को आमदनी दो साल में 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली जीएक्स ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी को घरेलू कारोबार के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2025-26 तक आमदनी 66 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

GX Group (img: Facebook)

नयी दिल्ली,9 जून : दूरसंचार उपकरण बनाने वाली जीएक्स ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी को घरेलू कारोबार के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2025-26 तक आमदनी 66 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

कंपनी गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपीओएन) गियर बनाती है जो फाइबर-आधारित ब्रॉडबैंड नेटवर्क चलाने के लिए जरूरी है. जीएक्स ग्रुप भारत में राउटर और स्विच के साथ-साथ ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) उपकरण भी बनाती है. यह भी पढ़ें : Sunita Williams Dancing in Space: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचकर किया डांस, नासा ने शेयर किया Video

जीएक्स ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परितोष प्रजापति ने पीटीआई- को बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपनी विनिर्माण इकाई का विस्तार करने पर विचार कर रही है.

Share Now

\