देश की खबरें | गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की रेस का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की

गुरुग्राम, 20 जून द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों के बीच रेस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दो लोग गाड़ी की छत से बाहर निकलकर शराब पीते हुए दिखाई देते हैं।

उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में लोग शराब पी रहे थे, उसकी नंबर प्लेट गायब थी, जिस वजह से पहचान मुश्किल हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि कार के शीशे भी काले थे।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और उसमें सवार लोगों की पहचान करेगी तथा उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)