देश की खबरें | गुरुग्राम: कैब ड्राइवर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर मानेसर के पास एक कैब चालक की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम, 25 दिसंबर गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर मानेसर के पास एक कैब चालक की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, ‘‘आरोपी ने दावा किया कि वह नशे में था और चूंकि उसके पास किराए के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने कैब चालक को गोली मार दी।’’
पुलिस को शनिवार सुबह राजमार्ग के पास एक कैब में चालक सीट पर एक शव बरामद हुआ था, उसकी कनपटी पर गोली मारी गई थी।
मानसेर की अपराध इकाई के उप निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी साहिल उर्फ छोटू (22) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने धारूहेड़ा से कैब बुक की थी और वह शराब के नशे में था।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, ‘‘रास्ते में कैब चालक ने किराया मांगा, लेकिन आरोपी के पास पैसे नहीं थे। उसने अरावली ढाबा के पास कैब रुकवाई और गुटखा खरीदने चला गया। वापस आकर उसने चालक को गोली मार दी और भाग गया। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’’
कैब चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी उदयवीर सिंह (32) के रूप में हुई। वह ‘ओला’ कैब सेवा से जुड़ा हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)