देश की खबरें | गुजरात : अस्पताल में चिकित्सक की पिटाई करने को लेकर तीन लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के भावनगर में एक निजी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में प्रवेश करने पर जूते उतारने के लिए कहे जाने के बाद तीन लोगों ने एक चिकित्सक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

भावनगर(गुजरात), 15 सितंबर गुजरात के भावनगर में एक निजी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में प्रवेश करने पर जूते उतारने के लिए कहे जाने के बाद तीन लोगों ने एक चिकित्सक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को सिहोर कस्बे के श्रेया अस्पताल में हुए इस हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया यह घटना 12 सितंबर को हुई, जब आरोपी एक महिला का इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे, जिसके सिर में चोट लगी थी।

प्राथमिकी में कहा गया है, "जब उन्होंने (आरोपियों ने) आपातकालीन कक्ष में प्रवेश किया, तो चिकित्सक ने उनसे जूते उतारने को कहा, जिसके बाद उन्होंने चिकित्सक और वहां मौजूद अस्पताल के कर्मियों के साथ बदसलूकी की।"

इसमें कहा गया है कि हमलावरों ने डॉ. जयदीप सिंह गोहिल (33) को पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने कमरे में रखी दवाइयों और अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने चिकित्सक को जान से मारने की धमकी भी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवाडिया को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\