Gujarat: गुजरात पुलिस ने वसूली के आरोप में आप नेता को किया गिरफ्तार, विपक्ष ने की आलोचना

गुजरात पुलिस ने दो लोगों से एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में भावनगर में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराजसिंह जडेजा को गिरफ्तार किया है।

Yuvraj Singh Jadeja (Photo Credit: Twitter)

भावनगर (गुजरात), 22 अप्रैल: गुजरात पुलिस ने दो लोगों से एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में भावनगर में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराज सिंह जडेजा को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों से कथित तौर पर वसूली की गयी है उनमें से एक पर डमी उम्मीदवार गिरोह का मास्टरमाइंड होने का आरोप है जिसका हाल में पर्दाफाश किया गया. यह भी पढ़ें: Fake Injection Of Cancer: गुरुग्राम के सेक्टर-52 में कैंसर मरीजों को नकली इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आप की युवा इकाई के नेता जडेजा को पुलिस द्वारा घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. जडेजा को इस महीने की शुरुआत में कथित डमी उम्मीदवार गिरोह का खुलासा करने का श्रेय जाता है. भावनगर के पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार ने बताया कि जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह में कथित संलिप्तता को लेकर उनके नामों का एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा न किए जाने के बदले में मामले के कथित मास्टरमाइंड प्रकाश दवे से 45 लाख रुपये और प्रदीप बरैया से 55 लाख रुपये वसूले.

जडेजा की गिरफ्तारी के बाद आप के साथ ही कांग्रेस ने प्रश्न पत्र लीक और सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में डमी उम्मीदवार मामलों का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें निशाना बनाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की. जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह के मामले पर पांच अप्रैल को गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्हें आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 के तहत समन जारी कर मामले में पूछताछ के लिए विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया.

परमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद जडेजा और उनके सहायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 386 (मौत या चोट का डर दिखाकर किसी व्यक्ति से पैसे ऐंठना), 388 (धमकी देकर पैसे ऐंठना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) में शहर के नीलमबाग थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.

मामले की जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को जडेजा के सहायक ने एक डमी उम्मीदवार का वीडियो बनाया था. उन्होंने प्रकाश दवे को वीडियो दिखाया और उससे कहा कि अगर वह मामले में अपने नाम का खुलासा नहीं होने देना चाहता तो 70 लाख रुपये का इंतजाम करे। बाद में 45 लाख रुपये में सौदा तय हुआ.

पुलिस ने बताया कि बरैया को अपना नाम सामने आने से रोकने के लिए 60 लाख रुपये देने को कहा गया और बाद में 55 लाख रुपये देने पर सहमति बनी. पुलिस ने आरोप लगाया कि जडेजा ने अपने सहायक के जरिए पैसा इकट्ठा किया. परमार ने कहा, ‘‘पांच अप्रैल को अपने संवाददाता सम्मेलन में जडेजा ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया.’’

आप के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि सरकार ने जडेजा को निशाना बनाया है जबकि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार मामलों के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं. गढ़वी ने गत रात एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘युवराजसिंह ने ही कई प्रश्न पत्र लीक मामलों का पर्दाफाश किया है. इसलिए यह स्वाभाविक है कि कुछ बहुत शक्तिशाली लोग उनसे नाराज हैं.’’

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार गिरोह के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले एक युवा नेता को गिरफ्तार किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\