जरुरी जानकारी | जीएसटी संग्रह फरवरी में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन और आयात बढ़ने से फरवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। यह अब तक का चौथा सबसे ज्यादा मासिक संग्रह है।
नयी दिल्ली, एक मार्च वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन और आयात बढ़ने से फरवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। यह अब तक का चौथा सबसे ज्यादा मासिक संग्रह है।
इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल जीएसटी संग्रह 18.40 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कर संग्रह से 11.7 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''फरवरी 2024 में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 1,68,337 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 के इसी महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान घरेलू लेनदेन पर जीएसटी में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वस्तुओं के आयात पर जीएसटी 8.5 प्रतिशत बढ़ी।''
चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
केंद्र सरकार ने एकीकृत जीएसटी संग्रह से केंद्रीय जीएसटी के लिए 41,856 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 35,794 करोड़ रुपये का निपटान किया। इस तरह फरवरी के नियमित निपटान के बाद सीजीएसटी संग्रह 73,641 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 75,569 करोड़ रुपये रहा।
सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं जनवरी 2024 में यह 1.74 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर 2023 में 1.72 लाख करोड़ रुपये था। फरवरी 2024 में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा जो चौथा सर्वाधिक मासिक संग्रह है।
डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम एस मणि ने कहा कि तीसरी तिमाही के लिए मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बाद अच्छा जीएसटी संग्रह सभी क्षेत्रों में व्यापक खपत को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्रमुख राज्यों ने जीएसटी संग्रह में आठ से 21 प्रतिशत तक की प्रभावशाली वृद्धि हुई है, जिससे पता चलता है कि सभी राज्यों में उपभोग बढ़ रहा है।
केपीएमजी इंडिया के पार्टनर और राष्ट्रीय प्रमुख (अप्रत्यक्ष कर) अभिषेक जैन ने कहा कि जीडीपी वृद्धि और जीएसटी राजस्व के आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और घरेलू खपत में तेजी को दर्शाते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)