जरुरी जानकारी | गोयल ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए उपभोग के टिकाऊ तरीकों को बढ़ावा देने का किया आह्वान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए उपभोग के टिकाऊ तरीकों को बढ़ावा देने का सोमवार को आह्वान किया।
नयी दिल्ली, दो दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए उपभोग के टिकाऊ तरीकों को बढ़ावा देने का सोमवार को आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोगों को पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ उत्पादों के उपभोग पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
गोयल ने कहा, ‘‘ हमें अपनी वर्तमान जीवनशैली के कारण होने वाले अपशिष्ट तथा कार्बन उत्सर्जन को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। यह दुनिया के बेहतर भविष्य का आधार होगा। जब तक हम उपभोग के तरीके पर ध्यान नहीं देंगे, हम स्थिरता तथा पर्यावरणीय चुनौतियों संबंधी मुद्दों का समाधान नहीं कर पाएंगे।’’
मंत्री ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साझेदारी शिखर सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संबंधी परेशानियों की जड़ विनिर्माण के जरिये होने वाला कार्बन उत्सर्जन नहीं बल्कि ‘‘ यह (हमारे) उपभोग से उत्पन्न कार्बन अधिक है क्योंकि विनिर्माण केवल उपभोग की मांग की वजह से होता है।’’
गोयल ने उपभोग को बेहतर व टिकाऊ तरीके से प्रबंधित करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में इज़राइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री एम. के. निर बरकत ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार एवं आर्थिक संबंध बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल के जरिये यूरोप तक विस्तारित गलियारा आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)