Budget 2022: सूत्रों का दावा, बजट सत्र के पहले भाग में सरकार का राज्यसभा में कोई विधायी कार्य लाने का इरादा नहीं

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने बैठक में बताया कि क्योंकि पहले भाग की अवधि छोटी है, इसलिए सरकार द्वारा कोई विधायी कार्य नहीं लाया जाएगा. संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह आठ अप्रैल को समाप्त होगा. इस दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च तक अवकाश रहेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: सरकार (Government) ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि बजट सत्र (Budget Session) के पहले भाग में राज्यसभा (Rajya Sabha) में किसी भी विधायी कार्य को लाने का उसका इरादा नहीं है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा. सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए ऑनलाइन माध्यम से राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने बैठक बुलाई थी. Budget 2022: अधिकांश लोगों ने कहा, पिछले एक साल में आय कम हुई जबकि खर्च बढ़ा- आईएएनएस-सीवोटर बजट पूर्व सर्वेक्षण

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने बैठक में बताया कि क्योंकि पहले भाग की अवधि छोटी है, इसलिए सरकार द्वारा कोई विधायी कार्य नहीं लाया जाएगा. संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह आठ अप्रैल को समाप्त होगा. इस दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च तक अवकाश रहेगा.

सूत्रों के अनुसार गोयल ने कहा कि पहले भाग के दौरान समय की कमी के कारण, राज्यसभा में केवल राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट प्रस्ताव के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. नायडू ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से सत्र के दौरान सदन के सुचारू रूप से संचालन का आह्वान किया. नेताओं ने सभापति को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया. बैठक कोविड-19 महामारी को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\