देश की खबरें | सीमा गतिरोध की समीक्षा के लिए गोविंद मोहन की असम, मेघालय, अरुणाचल के मुख्य सचिवों के साथ बैठक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने सीमा गतिरोध समाधान वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को यहां बैठकें कीं।

गुवाहाटी, छह नवंबर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने सीमा गतिरोध समाधान वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को यहां बैठकें कीं।

सूत्रों के अनुसार तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों ने केंद्रीय गृह सचिव से अलग-अलग मुलाकात की और अपना पक्ष रखा।

मोहन ने सीमा विवादों को सुलझाने के लिए मेघालय और अरुणाचल प्रदेश द्वारा असम के साथ किए गए समझौतों की भी समीक्षा की।

असम सरकार न इन बैठकों का आयोजन किया था। उसने केंद्र और तीन राज्यों के शीर्ष नौकरशाहों के बीच क्या बातचीत हुई, इस पर चुप्पी साधे रखी और कोई भी जानकारी साझा नहीं की।

सूत्रों ने बताया कि असम में बाढ़ की स्थिति पर विचार करने के लिए एक अन्य बैठक की गई।

मोहन ने असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु की उपस्थिति में राभा हसोंग स्वायत्त परिषद, तिवा स्वायत्त परिषद और मिसिंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षदों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी बैठक की।

मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘परिषदों ने अपनी शक्तियों और कार्यों को प्रस्तुत किया और इन तीनों परिषदों को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का आग्रह किया। मैं असम के मुख्य सचिव रवि कोटा के साथ बैठक में शामिल हुआ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\