देश की खबरें | राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हुआ: डोटासरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। डोटासरा ने कहा राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है।
जयपुर, दो अप्रैल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। डोटासरा ने कहा राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है।
यहां मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा, ‘‘कल अजीतगढ़ कस्बे में अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया। यह इसका उदाहरण है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की 'डबल इंजन' की सरकार का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है, केवल अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया जा रहा है।
राज्य में निवेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री खुद अपने भाषण में कह रहे हैं कि राइजिंग राजस्थान समिट में जिन लोगों ने करार किये, वे अब फोन नहीं उठा रहे हैं। फर्जी करार (एमओयू) करके वाहवाही लूटने का परिणाम तो यही होना था।” डोटासरा ने राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों का परिसीमन मनमाने तरीके से करने का आरोप भी दोहराया और कहा कि सरकार द्वारा बिना किसी तर्क एवं जनभावना के अनुरूप मनमाने तरीके से पंचायतों को तोड़ने एवं नगर निकायों के वार्डों के पुनर्गठन काम काम किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिये प्रदेश कांग्रेस ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 ब्लॉक तथा 2200 मण्डलों में संगठनात्मक बैठक करने के लिए समन्वयक नियुक्त किये थे और 387 ब्लॉकों में संगठन की बैठकें हो चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)