देश की खबरें | महिलाओं-बच्चों से जुड़े सरकार के फैसलों का सकारात्मक परिणाम मिला: केंद्रीय मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेन्द्र मुंजपरा ने रविवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और पोषण को ध्यान में रखते हुए पिछले आठ वर्षो में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
जयपुर, 26 जून केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेन्द्र मुंजपरा ने रविवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और पोषण को ध्यान में रखते हुए पिछले आठ वर्षो में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
जयपुर में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में पिछले आठ वर्षे की उपलब्धियों पर क्षेत्रीय बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से देश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिये ‘वन स्टाप सेंटर’ चलाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों को काफी मदद मिल रही है। साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिये महिला छात्रावास भी बनाए जा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ‘‘आंगनबाडी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।’’
उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाएं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य में स्कूल छोड़ चुकीं 3.36 लाख लड़कियों को वापस स्कूल लाया गया है।
इसके साथ ही 65 हजार महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। जयपुर के एक होटल में आयोजित इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के अलावा राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में इस क्षेत्र में काम रहे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)