तमिलनाडु सरकार चीन से खरीदी गयी त्वरित जांच किट की कीमत बताए : स्टालिन
विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीदी गयी किट के मूल्य को लेकर वहां के मंत्री टी एस सिंह देव के ट्वीट का हवाला देते हुए अन्नाद्रमुक नीत सरकार से भी ऐसे ही खुलासे की मांग की।
चेन्नई, 18 अप्रैल तमिलनाडु में राज्य सरकार से कोरोना वायरस की जांच में तेजी की मांग के एक दिन बाद शनिवार को विपक्षी दल द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने मांग की कि वह चीन से खरीदी गयी जांच किट की कीमत का खुलासा करे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीदी गयी किट के मूल्य को लेकर वहां के मंत्री टी एस सिंह देव के ट्वीट का हवाला देते हुए अन्नाद्रमुक नीत सरकार से भी ऐसे ही खुलासे की मांग की।
द्रमुक प्रमुख ने फेसबुक पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के मंत्री ने खरीदी गयी किटों की संख्या और उनकी कम कीमत की पारदर्शी तरीके से घोषणा की।
उन्होंने लिखा, ‘‘ इसी तरह, तमिलनाडु सरकार को भी खरीदी गयी किटों की संख्या एवं उसने दाम की पारदर्शी तरीके से घोषणा करनी चाहिए।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं खुलासे की अपील कर रहा हूं क्योंकि सरकार के प्रशासन में पारदर्शिता होनी चाहिए।’’
स्टालिन ने देव की पोस्ट को टैग भी किया है जिसमें कहा गया है, ‘‘ हम भारत में स्थित दक्षिण कोरिया की एक कंपनी से 337 रूपये के बेंचमार्क मूल्य पर उच्च क्षमता की 75000 त्वरित जांच किट खरीद रहे हैं, उन पर जीएसटी अलग से लगेगा। वह (कंपनी) सबसे कम बोली का निविदाकर्ता साबित हुई है।’’
देव ने लिखा था, ‘‘ हम जो भाव तय कर पाये हैं, वह भारत में सबसे कम है।’’
सत्रह अप्रैल को स्टालिन ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर उनकी इस उम्मीद को लेकर प्रहार किया था कि राज्य में कोरोना वायरस के नये मामले शून्य हो जायेंगे। द्रमुक नेता ने मांग की थी कि उपचार, राहत एवं पुनवार्स के उपायों के अलावा राज्य सरकार त्वरित जांच किट की खरीद पूरी करने के लिए जल्द कदम उठाये।
पलानीस्वामी ने कहा था कि तमिलनाडु ने चीन से 24000 त्वरित जांच किट हासिल की हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि एहतियात के तौर सरकार पहले ही चीन से सवा लाख किट का आर्डर कर चुकी थी और उसके लिए भुगतान भी कर चुकी थी एवं 24000 किट उसी आर्डर का हिस्सा हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)