देश की खबरें | हरियाणा में चल रही है पलटू प्रवृत्ति और घोटालों की सरकार : हुड्डा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पलटू प्रवृत्ति की सरकार चल रही है, जो बार-बार अपने वादे को तोड़ती है।
सोनीपत, 18 नवंबर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पलटू प्रवृत्ति की सरकार चल रही है, जो बार-बार अपने वादे को तोड़ती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन की समाप्ति के लिए सरकार ने सभी मुकदमे वापस लेने का वादा किया था, लेकिन इतने महीने बाद भी अपने इस वादे को नहीं निभाया। इसलिए किसानों ने एक बार फिर सड़क पर उतरने का फैसला लिया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार जानबूझकर बार-बार किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है।
हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है और उनपर दर्ज सभी मुकदमे फौरन वापस होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस की सरकार बनने पर यह फैसला किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आंदोलन के दौरान जान कुर्बान करने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवारों को आर्थिक मदद व 1-1 सरकारी नौकरी दी जाएगी।
हुड्डा ने कहा कि गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार ने भाव तय नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में गन्ने का भाव कम से कम रूपए 400 प्रति क्विंटल होना चाहिए, क्योंकि किसान की लागत लगातार बढ़ती जा रही है और अब तो गन्ने के अवशेष से पेट्रोलियम पदार्थ तक बनने लगे हैं।
हुड्डा गोहाना में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा में सामने आए ताजा धान घोटाले पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्य में गठबंधन की नहीं बल्कि घोटालों की सरकार चल रही है, और बिना गेटपास के अकेले करनाल में 4000 क्विंटल धान की बिकवाली हुई तथा प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही सब देखने को मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)