देश की खबरें | लोनाटो में गनीमत की अच्छी शुरुआत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत की नंबर एक महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने इटली के लोनाटो में साल के छठे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में अच्छी शुरुआत की और वह सोमवार को 14वें स्थान पर चल रही हैं।

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भारत की नंबर एक महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने इटली के लोनाटो में साल के छठे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में अच्छी शुरुआत की और वह सोमवार को 14वें स्थान पर चल रही हैं।

शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगे। अभी तीन दौर और खेले जाने हैं।

महिला स्कीट स्पर्धा में 66 निशानेबाज हिस्सा ले रही हैं और काउंटबैक के आधार पर कजाखस्तान की आसेम ओरिनबे शीर्ष पर चल रही हैं। आसेम ने 50 में से 49 अंक जुटाए। छह अन्य निशानेबाजों के भी इतने ही अंक हैं।

गनीमत क्वालीफाइंग के शुरुआती दो दौर में दो निशाने चूक गई और उन्होंने 48 अंक जुटाए। उन्होंने पहले दौर में परफेक्ट 25 का स्कोर बनाया लेकिन दूसरे में 23 अंक की जुटा सकीं।

स्पर्धा में हिस्सा ले रही दो अन्य भारतीय निशानेबाजों में महेश्वरी चौहान 46 अंक के साथ 26वें स्थान पर हैं जबकि दर्शना राठौड़ ने 39 अंक जुटाए हैं।

पुरुष स्कीट में रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे निशानेबाजों सहित कुल 158 निशानेबाज चुनौती पेश कर रहे हैं। इस स्पर्धा में दो दौर का खेल पूरा नहीं हुआ है।

स्पर्धा में हिस्सा ले रहे भारतीयों में गुरजोत खंगुरा ही दो दौर का खेल पूरा कर पाए हैं। उन्होंने 46 अंक जुटाए हैं।

मंगलवार को दो और क्वालीफाइंग दौर होंगे जबकि अंतिम दौर बुधवार को होगा। बुधवार को ही दोनों स्पर्धा में फाइनल भी होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\