जरुरी जानकारी | सोने में 70 रुपये की तेजी, चांदी 400 रुपये टूटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली, 25 जून मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। यह पिछले बंद भाव से 70 रुपये अधिक है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर की तेजी है।’’

गांधी ने कहा कि मंगलवार को बाजार में निराशाजनक धारणा के चलते सोने का कारोबार सीमित दायरे में हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘...व्यापारियों का ध्यान इस सप्ताह के अंत में आने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़़े शामिल हैं।

हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। पिछले सत्र में यह 29.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\