जरुरी जानकारी | गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 6,174 करोड़ रुपये हो गया।

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 6,174 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि भूखंड अधिग्रहण के लिए वित्त जुटाने के क्रम में उस पर कर्ज बढ़ा।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि उसका शुद्ध कर्ज 30 सितंबर, 2023 तक 6,174 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा 30 जून, 2023 को 5,298 करोड़ रुपये और बीते वित्त वर्ष के अंत में 3,649 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने पिछले महीने कहा था कि अप्रैल, 2023 से तेजी से किए गए भूमि अधिग्रहण के कारण शुद्ध कर्ज बढ़ गया है। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर भूमि अधिग्रहण तुरंत किया गया है जिसके लिए अग्रिम भुगतान की जरूरत थी।

गोदरेज ने कहा कि ऋण की स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि शुद्ध ऋण-इक्विटी अनुपात 0.65 है।

गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेची थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\