देश की खबरें | 17वीं माउंटेन डिवीजन के जीओसी एमएस राठौर ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय सेना की 17वीं माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) एम एस राठौर ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की।
गंगटोक, 23 दिसंबर भारतीय सेना की 17वीं माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) एम एस राठौर ने सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की।
तमांग ने यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास मिंटोकगांग में मेजर जनरल राठौर और उनके पूर्ववर्ती मेजर जनरल अमित काभटियाल का स्वागत किया।
मेजर जनरल राठौर को हाल में 17वीं माउंटेन डिवीजन का नया जनरल ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने निवर्तमान जीओसी मेजर जनरल काभटियाल को उनके कार्यकाल के दौरान अनुकरणीय सेवा और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया।
तमांग ने कहा, ‘‘उनकी सेवा के दौरान हमारे बीच मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने मेजर जनरल राठौर को उनकी नयी भूमिका में सफलता की शुभकामनाएं दीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)