देश की खबरें | गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक ‘पेंटिंग’ भेंट की।
पणजी, 19 दिसंबर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक ‘पेंटिंग’ भेंट की।
गोवा के मंत्री राणे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रसिद्ध पद्मश्री कलाकार परेश मैती द्वारा बनाई गई पेंटिंग और मेरे माता-पिता, श्रीमती विजयादेवी राणे और श्री प्रतापसिंह राणे की ओर से एक हार्दिक उपहार भेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने समय में सबसे ऊंचे कद का नेता मानते हैं और उन्होंने मेरे माध्यम से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किए हैं।’’
उन्होंने कहा ‘‘उन्होंने देश और उसके लोगों की सेवा में अपना जीवन खपा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।’’
जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी।
प्रतापसिंह राणे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)