यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के मंत्री मिलिंद नाइक ने इस्तीफा दिया
कांग्रेस द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
पणजी, 16 दिसंबर : कांग्रेस द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान में बताया गया कि नाइक ने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच’’ सुनिश्चित करने के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया.
सीएमओ ने ट्वीट किया कि नाइक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार करने के बाद राज्यपाल के पास भेजा गया है. इससे पहले दिन में, कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने नाइक पर मंत्रिपद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें : Mumbai Omicron Variant: मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू
चोडणकर ने करीब एक पखवाड़े पहले एक मंत्री द्वारा महिला का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि, उस समय उन्होंने मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया था.