देश की खबरें | गोवा सरकार ने टैक्सी संचालकों के अमेरिकी पर्यटकों की बस रोकने के मामले में जांच के दिए आदेश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा सरकार ने 100 अमेरिकी पर्यटकों के एक समूह की बसों को कथित तौर पर टैक्सी संचालकों द्वारा रोकने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पणजी, 16 दिसंबर गोवा सरकार ने 100 अमेरिकी पर्यटकों के एक समूह की बसों को कथित तौर पर टैक्सी संचालकों द्वारा रोकने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि इस घटना की जांच की जा रही है, जबकि पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने अमेरिकी पर्यटकों से माफी मांगी और टैक्सी संचालकों को कड़ी चेतावनी दी।

यह घटना बुधवार को राज्य के मडगांव बंदरगाह में हुई। घटना के बाद क्रूज़ संचालकों ने सावंत से मुलाकात की थी और विरोध दर्ज कराया था। क्रूज़ संचालकों ने दावा किया था कि ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि खराब होगी और पर्यटन पर असर पड़ेगा।

पयर्टन यात्रा आयोजित करने वाली कंपनी ‘ले पैसेज टू इंडिया’ के फ्रांसिस वाज़ ने कहा, ‘‘ टैक्सी चालकों के एक समूह ने उन बसों को रोक दिया जो अमेरिका के करीब 100 पर्यटकों को लेने बंदरगाह जा रही थीं। वे क्रूज ‘ओशन ओडिसी’ से यहां पहुंचे थे। पर्यटकों को बसों तक पहुंचने के लिए करीब एक किलोमीटर पैदल चलना था लेकिन वह जहाज पर ही वापस लौट गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टैक्सी संचालकों और एक बस चालक के बीच झड़प भी हुई। मडगांव पुलिस के हस्तक्षेप के बावजदू टैक्सी संचालक नहीं माने। अमेरिकी पर्यटकों को गोवा घूमने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। क्रूज बृहस्पतिवार को केरल के कोच्चि रवाना हो गया।’’

‘टूर ऑपरेटर’ और पर्यटन क्षेत्र के अन्य हितधारकों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री सावंत ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को बस चालक पर कथित हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया गया है।

मडगांव थाना प्रभारी राघोबा कामत ने कहा कि घटना में शामिल टैक्सी संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। मामले की जांच जारी है।

राज्य के पर्यटन मंत्री खुंटे ने प्रभावित अमेरिकी यात्रियों से माफी मांगते हुए और दोषी टैक्सी संचालकों को कड़ी चेतावनी दी।

खुंटे ने कहा कि यह घटना अस्वीकार्य है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस घटना से प्रभावित लोगों से माफी मांगता हूं और खेद व्यक्ति करता हूं...इन लोगों (टैक्सी संचालकों) को बख्शा नहीं जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\