देश की खबरें | गोवा : मुख्यमंत्री सावंत ने पणजी में कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्धघाटन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) से पहले, शुक्रवार को यहां कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

पणजी, 10 नवंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) से पहले, शुक्रवार को यहां कला अकादमी के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

कला अकादमी, पणजी में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र है।

राज्य के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गौड़े और लोक निर्माण विभाग के मंत्री नीलेश कैब्रल की उपस्थिति में भवन का उद्धघाटन किया गया। पिछले दो वर्षों में 54 करोड़ रुपये की लागत से भवन की मरम्मत का कार्य पूरा हुआ है।

इस वर्ष 20 से 28 नवंबर तक आईएफएफआई का आयोजन किया जाएगा।

उद्धघाटन के मौके पर सावंत ने कहा, '' दो वर्षों से अधिक समय के बाद एक बार फिर से यह भवन राज्य के कलाकारों का केंद्र होगा। कला अकादमी गोवा की कला और संस्कृति की एक पहचान है।''

मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर बने ऑडिटोरियम की बुकिंग दिसंबर से शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने यहां कई टियाट्रिस्ट (गोवा संगीत थिएटर के कलाकार) देखे। वे एक बार फिर से ऑडिटोरियम का लाभ उठा सकते हैं।''

सावंत ने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 2006 में कला अकादमी के मंच पर एक नाटक में अभिनय किया था। उन्होंने कहा, ''हमारे कला एवं सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गौड़े ने यहां कई बार प्रस्तुति दी है और आज (शुक्रवार) शाम फिर से प्रस्तुति देंगे। ''

गोविंद गौड़े एक अभिनेता भी हैं।

गौड़े मराठी लेखक वसंत कानिटकर के ऐतिहासिक नाटक, 'इथे ओशालाला मृत्यु' में छत्रपति संभाजी का किरदार निभाएंगे, जो पुनर्निर्मित परिसर में पहली प्रस्तुति होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\