देश की खबरें | गोवा:भाजपा विधायकों ने यातायात पुलिस पर पर्यटकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, डीजीपी से शिकायत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिलकर यह शिकायत की कि यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारी किराए पर लिए गए वाहनों के दस्तावेज की जांच करने की आड़ में पर्यटकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
पणजी, 19 सितंबर गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिलकर यह शिकायत की कि यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारी किराए पर लिए गए वाहनों के दस्तावेज की जांच करने की आड़ में पर्यटकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
विधायकों ने दावा किया कि इस तरह परेशान किये जाने के कारण राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो रही है।
भाजपा विधायक माइकल लोबो (कालंगुट), केदार नाइक (सालिगाओ) और डेलिलाह लोबो (सियोलिम) ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और मांग की कि पर्यटकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए यातायात पुलिस विभाग के कर्मियों को निर्देश जारी किए जाएं।
माइकल लोबो ने कहा, ‘‘यातायात पुलिसकर्मी उन पर्यटकों को बिना किसी स्पष्ट उल्लंघन के रोकते हैं, जो दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए दोपहिया और अन्य वाहनों को किराए पर लेते हैं। आवश्यक दस्तावेज दिखाए जाने पर भी उन्हें रोका जाता है।’’
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि उचित दस्तावेज नहीं पाए जाते हैं तो किराए पर वाहन मुहैया कराने वाले संचालकों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
लोबो ने कहा, ‘‘पर्यटकों को रोके जाने के बाद, कभी-कभी उन्हें लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जांच के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आने से पहले लगभग 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब यातायात पुलिस के कर्मियों ने किसी पर्यटक को एक दिन में नौ बार दस्तावेज दिखाने के लिए रोका।
भाजपा विधायक के मुताबिक, डीजीपी यातायात पुलिस विभाग को यह निर्देश देने पर सहमत हो गए कि पर्यटकों का उत्पीड़न नहीं किया जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)