देश की खबरें | बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद, कुत्तों ने शव को नोचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को एक नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा झाडिय़ों में पड़ा हुआ मिला। बच्ची को कुत्तों ने नोचा हुआ था, और उस पर एक निजी अस्पताल की स्लिप भी लगी मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
फरीदाबाद, 28 दिसंबर हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को एक नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा झाडिय़ों में पड़ा हुआ मिला। बच्ची को कुत्तों ने नोचा हुआ था, और उस पर एक निजी अस्पताल की स्लिप भी लगी मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में तैनात जांच अधिकारी एवं उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि के सी सिनेमा हॉल के पास झाडिय़ों में बच्ची का शव पड़ा मिला है।
राजकुमार ने बताया कि बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच रखा था और नाल में किसी निजी अस्पताल की क्लिप भी लगी हुई है।
डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्ची का शव लगभग दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात माता पिता के खिलाफ मामल दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, बच्ची की माता पिता के तलाश के लिए आस पास के इलाकों में पूछताछ की जाएगी और जांच में आशा वर्करों की मदद भी ली जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)