देश की खबरें | लड़की की आयु निर्धारण रिपोर्ट एम्स 17 सितंबर तक दे: न्यायालय

नयी दिल्ली, 14 सितंबर उच्चतम न्यायालय ने गोरखपुर से लापता हुई और दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद की गई लड़की की आयु के बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट 17 सितंबर तक देने का निर्देश दिया।

यह लड़की आठ जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लापता हो गई थी और उसे दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में बरामद किया था।

शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में आगे के कदमों पर फैसला लड़की की आयु निर्धारण रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा। लड़की की मां के अनुसार लड़की करीब 15-16 वर्ष की है लेकिन आधार कार्ड में उसकी आयु 13 वर्ष दर्ज है।

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता के वी विश्वनाथन के दो सहायक वकीलों को लड़की से बात करने की इजाजत दी। न्यायालय ने विश्वनाथन को लड़की की ओर से पेश होने के लिए नियुक्त किया है।

पीठ ने कहा, ‘‘हम एम्स दिल्ली के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि वे लड़की की आयु निर्धारण संबंधी रिपोर्ट सुनवाई की अगली तारीख से पहले देना सुनिश्चित करें। सुनवाई की अगली तारीख 17 सितंबर है।’’

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आठ जुलाई को लड़की के लापता होने की घटना को लेकर दर्ज मामले की जांच सात सितंबर को दिल्ली पुलिस को सौंप दी थी जिसने उस लड़की को बरामद कर कथित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया था।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान विश्वनाथन ने कहा कि उन्होंने दो स्थिति रिपोर्ट देखीं और दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर एस सूरी तथा लड़की की मां की ओर से पेश अधिवक्ता के सुझावों पर भी गौर किया। उन्होंने कहा कि लड़की की आयु का निर्धारण करना ही होगा क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक वह गर्भवती है लेकिन अल्ट्रासाउंड में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

विश्वनाथन ने कहा कि उनके दो सहायक वकीलों को लड़की से बात करने की इजाजत दी जाए। लड़की अभी बाल गृह में रह रही है। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘हम आपके सुझाव को तत्काल ही स्वीकार करते हैं। हम इन वकीलों को लड़की से बात करने की अनुमति देते हैं।’’

सूरी ने पीठ से कहा कि लड़की ने उस व्यक्ति से विवाह कर लिया है जिसने कथित तौर पर उसका अपहरण किया था। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘अगर लड़की नाबालिग है तो विवाह मान्य नहीं होगा। इस पर बाद में विचार करेंगे।’’ सूरी ने जब यह कहा कि बताया जा रहा है कि गर्भावस्था शुरुआती चरण में है और गर्भपात करना सही निर्णय होगा तो पीठ ने कहा कि इस बारे में आयु निर्धारण रिपोर्ट के बाद ही विचार किया जाएगा।

लड़की की मां की ओर से पेश अधिवक्ता ने पीठ से कहा कि लड़की भले स्वयं को 17 साल की बता रही है लेकिन उसकी मां के मुताबिक उसकी आयु 15-16 वर्ष है। लड़की की मां दिल्ली में घरेलू सेविका के रूप में काम करती है।

लड़की की मां के वकील के अनुरोध पर पीठ ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट या मामले में घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाए।

इससे पहले, सूरी ने न्यायालय ने कहा था कि यह लड़की बरामद हो गयी है और कथित अपहर्ता को दो सितंबर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें चार सितंबर को यहां लाया गया।

उन्होंने कहा कि इस नाबालिग की एम्स में जांच हुयी और उसकी काउंसलिंग भी गयी। उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी मां के साथ जाने से इंकार कर दिया है।

न्यायालय ने एक सितंबर को इस मामले में जांच को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की खिंचाई की थी और इस प्रकरण को तत्काल दिल्ली पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)