मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते झूठी शान की खातिर एक युवती की उसके परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 28 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग के चलते झूठी शान की खातिर एक युवती की उसके परिजनों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान हिमांशी (27) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि हिमांशी का शव एक लावारिस कार में गोली लगने के निशान के साथ मिला है। प्रजापत ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि हिमांशी की हत्या उसके परिजनों ने की और शव को कार में रख दिया।
प्रजापत ने अब तक की छानबीन के हवाले से बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। हिमांशी अपने पिता के निधन की वजह से अपनी मां के साथ मामा के घर में रह रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार हिमांशी एक युवक से प्रेम करती थी, जिसका उसके मामा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)