देश की खबरें | गहलोत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान को आदर्श राज्य बनाने का लिया संकल्प

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लेते हुए शनिवार को कहा कि राज्य संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है।

जयपुर, 28 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लेते हुए शनिवार को कहा कि राज्य संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर रहा है।

गहलोत की शुक्रवार को यहां राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी और वह अभी अस्पताल में ही हैं। गहलोत ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बेहतरीन काम हुआ है जिसके कारण देश-विदेश में राज्य का मान-सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में विशेषज्ञों की राय के अनुसार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है। मेरा संकल्प है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक आदर्श राज्य बने।’’

गहलोत ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा, ‘‘मेरी धमनी में अवरोध की समस्या थी, जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है। मैं अभी कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रहूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने मुझे कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है। आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आपकी सेवा में लग जाऊंगा।’’

70 वर्षीय गहलोत इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तभी से वह कोरोना वायरस से उबरने के बावजूद संक्रमण के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से जूझ रहे हैं।

गहलोत ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने से पहले मुझे हृदय संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी। चिकित्सकों के मुताबिक यह कोरोना वायरस संक्रमण के बाद का प्रभाव है। मुझे कोविड-19 से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान वह संक्रमित हुए थे और उस समय ‘‘ऑक्सीजन एवं अस्पतालों में बिस्तरों की कमी से हाहाकार मचा हुआ’’ था, इसलिए संक्रमित होने के बावजूद भी वह दिन-रात लगातार काम करते रहने तथा डॉक्टरों की सलाह के अनुरूप पर्याप्त आराम नहीं कर सके।

गहलोत ने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप उन्हें कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बावजूद इतने लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं।

उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बार-बार हाथ धोने का गंभीरता से पालन करने तथा समय पर टीका अवश्य लगवाने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\