गहलोत व पायलट ने सोनिया के खिलाफ टिप्पणियों की निंदा की

गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘अर्णब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला अति निंदनीय हैं। वह उन्मत्त हो गए और सारी सीमाएं लांघ गए, उन्हें खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए।'’

जमात

जयपुर, 22 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक टीवी कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गयी कथित टिप्पणियों की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें (पत्रकार को) खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘अर्णब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला अति निंदनीय हैं। वह उन्मत्त हो गए और सारी सीमाएं लांघ गए, उन्हें खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए।'’

गहलोत के अनुसार, ‘‘मैं एडिटर्स गिल्ड से कहूंगा कि क्या यह पत्रकारिता के लिए सर्वकालिक पतन नहीं है।'’

वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री पायलट ने भी सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग को निंदनीय बताया है।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को भूल कर और सभी मर्यादाओं को लांघ कर सोनिया गांधी जी पर किये गए प्रहार और अभद्र शब्दों का प्रयोग निंदनीय है, अस्वीकार्य है।'’

उन्होंने लिखा है, ‘'पत्रकारिता समाज परिवर्तन का बड़ा साधन है, निजी हमला का नहीं।’’

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\