देश की खबरें | गहलोत व पायलट पार्टी के बलशाली नेता: कांग्रेस सचिव राठौड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, दोनों को पार्टी के 'बलशाली' नेता करार दिया।
जयपुर, 27 अप्रैल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, दोनों को पार्टी के 'बलशाली' नेता करार दिया।
राठौड़ ने हवाई अड्डे पर गहलोत तथा पायलट के बीच 'खींचतान' से संबंधित सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'बड़ी चुनौती सामने है.. बड़ा चैलेंज यह है कि राजस्थान में हमें पुन: अपनी सरकार बनानी है। जहां तक सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सवाल है.. दोनों हमारे बहुत ही बलशाली नेता हैं।'
कांग्रेस सचिव व नवनियुक्त प्रदेश सह प्रभारी राठौड़ तथा पार्टी नेता अमृता धवन बृहस्पतिवार को जयपुर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में तीन सचिवों अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ व काजी मुहम्मद निजामुद्दीन को राजस्थान में पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ संबद्ध किया है।
पायलट ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की जांच कराने के लिए हाल में जयपुर में अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन किया था, जिसके कुछ दिन बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
रंधावा ने पायलट के अनशन को 'अनुशासनहीनता' करार दिया था।
राठौड़ ने कहा कि हम दोनों नेताओं में से मेरे पास काफी अनुभव है जबकि धवन ऊर्जावान युवा नेता हैं। हम अपने अनुभव और ऊर्जा से आने वाले दिनों में राजस्थान कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए काम करेंगे।
वहीं, दूसरी सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि यह (आगामी विधानसभा) चुनाव पूरी पार्टी के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस सरकार की योजनाएं जनता को पसंद है जिसे जनता जिताना चाहे, उसे कोई हरा नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
राजस्थान कांग्रेस में 'कलह' के सवाल पर उन्होंने कहा, “बिल्कुल कलह नहीं है.. लोकतंत्र में विचारों में भिन्नता की अनुमति होती है।”
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार दोनों सह प्रभारियों का यहां पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)