Gay Marriage: केंद्र ने कार्यवाही की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के अनुरोध संबंधी याचिका का विरोध किया

केंद्र ने समलैंगिक विवाह को विभिन्न कानूनों के तहत मान्यता देने संबंधी याचिकाओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय में कार्यवाही का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किये जाने का अनुरोध करने वाली एलजीबीटीक्यू जोड़ों की एक याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का नहीं है.

Gay (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 17 मई : केंद्र ने समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) को विभिन्न कानूनों के तहत मान्यता देने संबंधी याचिकाओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय में कार्यवाही का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किये जाने का अनुरोध करने वाली एलजीबीटीक्यू जोड़ों की एक याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का नहीं है. केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा कि आवेदक कार्यवाही के सीधा प्रसारण के जरिए सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

उसने कहा कि न्याय देने का उन लोगों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ता है जो अदालती कार्यवाही देखते हैं या ऐसी कार्यवाही को दिखाने वाले यूट्यूब चैनल को ‘सब्सक्राइब’ करते हैं. हलफनामे में कहा गया है, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में अदालती कार्यवाही की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ से भारत की तुलना गलत है.’’ यह भी पढ़ें : तीर्थ पुरोहित महासभा ने हिंदू, मुस्लिम समूहों से भड़काऊ बयान नहीं देने का किया आग्रह

अदालत कई समलैंगिक जोड़ों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिसमें विशेष विवाह अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह अधिनियम के तहत उनके विवाह को मान्यता देने की घोषणा किये जाने का अनुरोध किया गया है.

इस मामले में उच्च न्यायालय में कुल आठ याचिकाएं दायर की गई हैं

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\