जरुरी जानकारी | गौतम अडाणी ने कहा, ऊर्जा क्षेत्र में 50-70 अरब डॉलर निवेश की योजना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी ने सोमवार को कहा कि उनका समूह अगले दशक में पूरे ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में 50 से 70 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश नयी परियोजनाओं के साथ विस्तार और अधिग्रहण को लेकर किया जाएगा।
![जरुरी जानकारी | गौतम अडाणी ने कहा, ऊर्जा क्षेत्र में 50-70 अरब डॉलर निवेश की योजना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/default_01.jpg)
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी ने सोमवार को कहा कि उनका समूह अगले दशक में पूरे ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में 50 से 70 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश नयी परियोजनाओं के साथ विस्तार और अधिग्रहण को लेकर किया जाएगा।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अडाणी समूह सिर्फ नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करेगा।
अडाणी ने कहा, ‘‘अगले दशक में हम नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करेंगे। पूरी हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में विस्तार तथा अधिग्रहण के जरिए हमारा कुल निवेश 50-70 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच होगा।’’
उन्होंने हालांकि उन क्षेत्रों का ब्योरा नहीं दिया, जहां निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अडाणी समूह अभी रुका नहीं है। हम अगले चार वर्षों में अपनी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तीन गुना कर रहे हैं। इस समय धरती पर किसी भी दूसरी कंपनी के मुकाबले यह बेजोड़ वृद्धि दर है।’’
अडाणी ने कहा कि 2050 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय अमेरिका के मुकाबले सुधरकर लगभग एक-तिहाई हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)