देश की खबरें | पहले अलर्ट से विमान के दुबई में उतरने तकः पीटीआई ने कैसे दी आईसी814 के अपहरण से जुड़ी हर जानकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अमृतसर, अपहरण लीड उड़ान
अमृतसर, अपहरण लीड उड़ान
अमृतसर, 24 दिसंबर इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरणकर्ता पुन: ईंधन भरवाने के लिए यहां राजा सांसी हवाई अड्डे पर विमान को उतारने पर राजी हो गए हैं क्योंकि विमान में महज पांच मिनट तक उड़ान भरने का ईंधन बचा है। हवाई अड्डा निदेशक मुलेकर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बलों ने विमान में घुसने का प्रयास किया तो वे यात्रियों की हत्या करना शुरू देंगे। जारी...
शाम सात बजकर 10 मिनट
--------------------------------
अमृतसर, अपहरण विमान उतरा
अमृतसर, 24 दिसंबर इंडियन एयरलाइंस का अपहृत विमान आज शाम यहां राजा सांसी हवाई अड्डे पर उतरा।
शाम सात बजकर 14 मिनट
-----------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण
इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरणकर्ता विमान को अमृतसर में उतारने पर राजी
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर पांच हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने काठमांडू से 189 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहे इंडियन एयरलाइंस के एक विमान को आज अपने कब्जे में लिया और वे उसे अमृतसर में उतारने पर राजी हो गए हैं। जारी...
शाम सात बजकर 15 मिनट
---------------------------
अमृतसर, अपहरण विमान उतरा दो
हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि उन्होंने दिल्ली को संदेश भेजकर पूछा था कि क्या विमान में ईंधन भरा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विमान रनवे संख्या 34 पर उतरा। जारी...
शाम सात बजकर 17 मिनट
-------------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण दो
ऐसी जानकारी है कि ग्रेनेड और रिवॉल्वर से लैस अपहरणकर्ताओं ने विमान में ईंधन खत्म होने पर पुन: ईंधन भरवाने के लिए अमृतसर में उसे (विमान को) उतरने की अनुमति दी है। जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता विमान को लाहौर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने अभी अपनी मांगें नहीं रखी हैं। अमृतसर हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई। जारी...
शाम सात बजकर 18 मिनट
-------------------------------
अमृतसर, अपहरण विमान उतरा तीन
मुलेकर ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास एके-47 राइफल, ग्रेनेड और रिवॉल्वर हैं और उन्होंने पांच मिनट के भीतर ईंधन भरना शुरू न किए जाने पर यात्रियों की हत्या करने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं की धमकी के बाद ईंधन भरना शुरू कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने विमान की घेराबंदी कर दी है। जारी...
शाम सात बजकर 29 मिनट
---------------------------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण तीन
हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) के सूत्रों ने बताया कि अपहरणकार्ताओं ने धमकी दी है कि अगर ईंधन टैंकर के अलावा किसी ने भी विमान के समीप आने की कोशिश की तो वे विमान को उड़ा देंगे। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने विमान को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतराने की अनुमति ''तत्काल ईंधन भरवाने'' के लिए दी है।
एयरबस ए-300 ने चार बच्चों और चालक दल के 11 सदस्यों समेत 178 यात्रियों के साथ शाम चार बजकर 25 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसका उत्तर प्रदेश में भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद अपहरण कर लिया गया। अभी अपहरणकर्ताओं की पहचान नहीं की गयी है।
उड़ान आईसी814 को दिल्ली हवाई अड्डे पर शाम पांच बजकर 40 मिनट पर उतरना था। कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार की अगुवाई में संकट प्रबंधन समूह आपात बैठक कर रहा है। जारी...
शाम सात बजकर 29 मिनट
-------------------------------------
अमृतसर, अपहरण विमान उतरा चार
मुलेकर ने बताया कि पायलट ने उन्हें सूचित किया है कि अपहरणकर्ता हिंदी में बात कर रहे हैं और उनके पास एके-47, ग्रेनेड तथा रिवॉल्वर हैं। जारी...
शाम सात बजकर 31 मिनट
---------------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण चार
नागरिक उड्डयन मंत्री शरद यादव ने बताया कि विमान का अपराह्न चार बजकर 55 मिनट पर उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह लखनऊ में उतरने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि पायलट ने रेडियो संदेश में कहा कि अपहरणकर्ता ग्रेनेड और पिस्तौल से लैस हैं।
जैसे ही लखनऊ में विमान को उतारने की घोषणा की गयी, उसके तुरंत बाद विमान का अपहरण कर लिया गया।
यादव ने कहा कि सरकार यहां पाकिस्तान उच्चायुक्त अशरफ जहांगीर काजी के साथ ही पाकिस्तान में प्राधिकारियों के संपर्क में है।
इस बीच, सूत्रों के अनुसार प्राधिकारी अपहरणकर्ताओं से बातचीत शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। जारी...
शाम सात बजकर 44 मिनट
-----------------------------------------
अमृतसर, अपहरण धमकी
अपहरणकर्ताओं ने यात्रियों की हत्या करने का फैसला किया
अमृतसर, 24 दिसंबर इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान के पायलट ने यहां हवाई अड्डा प्राधिकारियों को सूचित किया कि अपहरणकर्ताओं ने कुछ यात्रियों की हत्या का फैसला किया है।
हवाई अड्डा निदेशक मुलेकर ने कहा कि नयी दिल्ली से मिले निर्देशों के तहत विमान में ईंधन भरने की प्रक्रिया को तुरंत रोके जाने के बाद कैप्टन डी. शरण ने यह सूचना दी।
मुलेकर ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने नियंत्रण टावर से संचार करना शुरू कर दिया है और दावा किया कि उन्होंने यात्रियों की हत्या करनी शुरू कर दी है।
शाम सात बजकर 49 मिनट
------------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण पांच
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पांच ‘क्रैक कमांडो’ संभावित कमांडो कार्रवाई के लिए हवाई मार्ग से अमृतसर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री, प्रधान सचिव ब्रजेश मिश्रा, गृह सचिव कमल पांडे, नागरिक उड्डयन सचिव रवींद्र गुप्ता और नागरिक उड्डयन महानिदेशक एच एस खोसला के अलावा विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों वाले संकट प्रबंधन समूह ने विमान अपहरण से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।
यादव ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जारी...
शाम सात बजकर 57 मिनट
-------------------------------------------
दिल्ली, दूसरी लीड अपहरण पांच
यादव ने कहा कि विमान जब हवाई अड्डे पर उतरा तो पायलट ने फिर से ईंधन भरने के लिए कहा।
यादव ने कहा कि जब तेल टैंकर विमान की ओर बढ़ रहा था तो नियंत्रण टावर ने पायलट से विमान को टैंकर के करीब लाने के लिए कहा। इस पर अपहरणकर्ताओं ने गोलियां चलायीं और चार यात्रियों की हत्या कर दी।
यात्रियों पर गोलियां चलाए जाने के तुरंत बाद अपहरणकर्ताओं ने पायलट को उड़ान भरने का निर्देश दिया।
भारतीय विदेश सचिव ललित मानसिंह पाकिस्तानी समकक्ष के संपर्क में हैं और विदेश मंत्रालय दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में है।
रात आठ बजकर 26 मिनट
-----------------------------------------------------
अमृतसर, अपहरण लीड धमकी
अपहरणकर्ताओं ने चार यात्रियों की हत्या की
अमृतसर, 24 दिसंबर ईंधन भरवाने के लिए यहां उतरे इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरणकर्ताओं द्वारा चार यात्रियों को गोली मारे जाने की सूचना है। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ हवाई अड्डा अधिकारी त्रिलोक सिंह के अनुसार, 189 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहे एयरबस 300 के पायलट ने नियंत्रण टावर को सूचित किया है कि पिस्तौल और हथगोले से लैस अपहरणकर्ताओं ने चार लोगों की हत्या कर दी है।
कथित हत्याएं विमान में ईंधन भरने के बाद हुईं, जिसे काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान अपहृत कर लिया गया था। जारी...
शाम सात बजकर 59 मिनट
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)