विदेश की खबरें | फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मैक्रों ने प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर की सरकार को गिराने के लिए अपने दक्षिणपंथी विरोधियों को दोषी ठहराया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मैक्रों ने प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर की सरकार को गिराने के लिए अपने दक्षिणपंथी विरोधियों को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा कि वह कुछ ही दिनों में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे, लेकिन उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि नया प्रधानमंत्री कौन हो सकता है।

फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को बजट विवाद के कारण ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया, जिसके कारण ् बार्नियर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\